Pakistan Whitewash South Africa World Record: पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को व्हाइट वॉश कर दिया. सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 36 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कामय कर दिया. अब पाकिस्तान दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने दक्षिण अफ्रीका को उनके घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज में व्हाइट वॉश किया.
पाकिस्तान ने यह कमाल मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में किया. पाकिस्तान और अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे जोहान्सबर्ग में खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से पहले शानदार बैटिंग और फिर शानदार बॉलिंग देखने को मिली. मुकाबले में बारिश ने भी परेशान किया, जिसके तहत डीएलएस मैथड का इस्तेमाल किया गया.
ऐसा रहा तीसरे वनडे का हाल
दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने 47 ओवर 308/9 रन बोर्ड पर लगाए. बारिश का कारण टीम 47 ओवर तक ही बैटिंग कर सकी. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे सैम अय्यूब ने शानदार पारी खेलते हुए 94 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर ने अर्धशतक जड़े. बाकी सलमान आगा ने अच्छी पारी खेली. कप्तान रिजवान ने 52 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन स्कोर किए. बाबर ने 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. बाकी सलमान आगा ने 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए.
रन चेज में दक्षिण अफ्रीका का हुआ खेल खराब
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को डीएलएस के तहत 47 ओवर में 308 रनों का ही टारगेट मिला. हालांकि टीम 42 ओवर में 271 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 43 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि उनकी पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी.
ये भी पढ़ें...
स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, प्यार का भी हो गया इजहार, पाकिस्तान-अफ्रीका का मैच बना यादगार