Pakistan Bowler Ihsanullah Naseem Shah better than Jasprit Bumrah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बहुत दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि नसीम शाह गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह से बहुत बेहतर हैं. उनके इस बयान से भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस में एक डिबेट शुरू हो गई है. कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट बुमराह को इस जनरेशन का सबसे बेस्ट बॉलर बता चुके हैं, इसलिए इहसानुल्लाह का बयान हैरान कर देने वाला है.


एक पॉडकास्ट पर इहसानुल्लाह ने चर्चा करते हुए बताया, "मैं जसप्रीत बुमराह की किसी से तुलना करूं तो मुझे लगता है कि नसीम शाह उनसे बेहतर गेंदबाज हैं. बुमराह की फॉर्म अभी बढ़िया हो सकती है, लेकिन नसीम शाह भी 2021-2022 के समय जबरदस्त बॉलिंग कर रहे थे. ये मायने नहीं रखता कि कोई गेंदबाज एक साल विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहा है. फिर भी मैं मानता हूं कि वो बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं."






जसप्रीत बुमराह का भारतीय क्रिकेट में योगदान


इस बात में कोई संदेह नहीं कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा जनरेशन के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 38 टेस्ट मैचों के करियर में 170 विकेट लिए हैं और वो कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे. उन्होंने 34 मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छू लिया था. वनडे और टी20 क्रिकेट में वो क्रमशः 149 और 89 विकेट चटका चुके हैं.


वो सीमित ओवरों के क्रिकेट में निरंतर मैच विनिंग परफॉर्मेंस देते रहे हैं. वो बुमराह ही थे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया था. अफ्रीका को 18 गेंद में 20 रन बनाने थे, लेकिन पारी के 18वें ओवर में उन्होंने महज 2 रन दिए और एक विकेट भी लिया. इस शानदार ओवर के दम पर बुमराह ने अफ्रीकी टीम को दबाव में लाने का काम किया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: बेंगलुरु में सेंचुरी के बाद सरफराज का पहला रिएक्शन, बोले - मेरा सपना और ऋषभ पंत...