कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 5 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज की तैयारियों के लिए पाकिस्तानी टीम पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. हालांकि आईसीसी महामारी की वजह से खेल के नियमों में बदलाव कर चुका है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान का मानना है कि पाकिस्तान के गेंदबाज सलाइवा बैन के कारण इंग्लैंड में संघर्ष करेंगे.


इंग्लैंड और पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. जुनैद ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों की तुलना में रिवर्स स्विंग पर निर्भर कम रहते हैं. जुनैद ने कहा, "अगर सलाइवा बैन के कारण रिवर्स स्विंग नहीं होती है तो दोनों टीमों को असुविधाएं होंगी. हालांकि हमारे गेंदबाज ज्यादा संघर्ष करेंगे. जेम्स एंडरसन नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं और उनकी रिवर्स स्विंग इतनी अच्छी नहीं है. इसी तरह स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर की रिवर्स स्विंग भी हमारे गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा प्रभावी नहीं है."


उन्होंने कहा, "अब्बास 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने एशिया में रिवर्स स्विंग अच्छे से की है. शाहीन की रिवर्स स्विंग हो सकता है कि अब्बास से अच्छी न हो, लेकिन वो फिर भी ठीक है."


जुनैद ने कहा, "नसीम ने जो चार टेस्ट मैच खेले हैं उसने ज्याद से ज्यादा विकेट रिवर्स स्विंग पर लिए हैं. हमारे नसीम, शाहीन और मुसा को मुश्किल होगी क्योंकि उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव नहीं है और वह वहां की स्थितियों के भी आदि नहीं हैं."


इंग्लैंड में होगी मुश्किल


बता दें जुनैद खान ने 2015 के बाद से पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. 30 साल के जुनैद खान पिछले साल वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा थे.


वहीं पाकिस्तान की टीम की बात करें तो टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली का मानना है कि उनके खिलाड़ियों को इंग्लैंड के हालात में ढलने में वक्त लगेगा. अजहर अली ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शुरुआत में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. इस वक्त पाकिस्तान के खिलाड़ी इंग्लैंड में क्वारंटीन हैं. जल्द ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों का क्वारंटीन पीरियड पूरा होगा.


ENG Vs WI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह