T20 World Cup: पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वरनॉन फिलेंडर ने अपने ही देश के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को इस टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है. पाक टीम के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पसंद जाहिर की. फिलेंडर ने कहा कि रऊफ की परिपक्वता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बहुत आगे ले जाती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यू-ट्यूब वीडियो में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज फिलेंडर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'शाहीन निश्चित तौर पर वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, लेकिन हारिस की परिक्वता उन्हें वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन पाकिस्तानी गेंदबाज बनाती है.'


रऊफ ने इस वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए हैं और प्रति ओवर महज 7.3 रन लुटाए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला उनके लिए एक बुरे सपने की तरह रहा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर में 32 रन लुटाए. उन्हें विकेट लेने में भी कोई सफलता हाथ न लगी. यू-ट्यूब वीडियो में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और वर्तमान में पाक टीम के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन भी अपनी पसंद के बैट्समैन पर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे पाक टीम के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लगातार अच्छे प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं. मैथ्यू कहते हैं कि बाबर और रिजवान ने हर बार टीम को अच्छी शुरुआत दी, जिससे बाकी बल्लेबाजों को भी मदद मिली.



इस वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में शुरुआती 2 स्थानों पर यही दो बल्लेबाज काबिज हैं. बाबर के 6 मैचों में 303 रन और रिजवान के इतने ही मुकाबलों में 281 रन हैं. 


मैथ्यू पाकिस्तानी ऑलराउंडर आसिफ अली की ताबड़तोड़ पारियों की भी प्रशंसा करते हैं. वे कहते हैं अंतिम ओवरों में ऐसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज की जरूरत होती है. आसिफ पाकिस्तान टीम के लिए डेथ ओवर में लाजवाब साबित हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


AUS vs PAK: आखिरी ओवर में टपकाया था मैथ्यू वेड का कैच, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगा दी पाकिस्तान के हसन अली की क्लास


India Tests Squad Against NZ: टीम इंडिया का ऐलान, पहले टेस्ट में अजिंक्या रहाणे होंगे कप्तान, विराट दूसरे टेस्ट में टीम को करेंगे लीड