ENG vs PAK 2022: पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने मैनेजमेंट का उड़ाया मजाक, कहा- हार के बाद मुझे...
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छठे T20 मैच में 8 विकेट से हराकर 7 मैचों की सीरीज 3-3 की बराबर कर ली है. वहीं, इस मैच के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टैट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![ENG vs PAK 2022: पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने मैनेजमेंट का उड़ाया मजाक, कहा- हार के बाद मुझे... Pakistan bowling coach Shaun Tait said that after defeat I am sent for press conference ENG vs PAK 2022: पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने मैनेजमेंट का उड़ाया मजाक, कहा- हार के बाद मुझे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/4f867d05ed4826a54a9c2802f3fbac011664644236812428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaun Tait Viral Video: इंग्लैंड ने पाकिसतान को छठे T20 मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. इस तरह से 7 मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर हो गई है. वहीं, इस मैच के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टैट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में वह काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह इस फैसले से भी नाराज दिखे कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजा गया. यहीं नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि हम जब भी बुरी तरह से हारते हैं.. तो वे मुझे भेजते हैं जब हमें करारी शिकस्त मिलती है.
'वे मुझे भेजते हैं जब हमें करारी शिकस्त मिलती है'
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टैट के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मॉडरेटर ने टैट के सामने रखा माइक्रोफोन बंद कर दिया. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मॉडरेटर ने शॉन टैट से पूछा कि क्या वो ठीक हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के छठे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली है.
Pakistan bowling coach Shaun Tait speaks to the media after the sixth T20I#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/bS03Yp0WJf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
इग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 59 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के 169 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इग्लैंड टीम ने महज 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट ने 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दरअसल, जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस वक्त ऐसा लग रहा था कि पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 169 रनों का आसानी से पीछा कर लिया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)