कोरोना वायरस के चलते टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी में देरी हो रही है. महामारी के कारण अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन तय नहीं हो पाया है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. वकार का मानना है कि धोनी एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं.
वकार यूनिस ने कहा है कि इस महान खिलाड़ी ने सौरव गांगुली की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है. वकार ने कहा, "गांगुली वह कप्तान थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को सुधारने की शुरुआत की और धोनी इसे आगे ले गए. वह विश्व विजेता कप्तान हैं. उनके पास दो विश्व कप हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अपने लिए, अपने देश और अपने परिवार के लिए काफी कुछ किया है."
गांगुली को भारत के महानतम कप्तानों में गिना जाता है. उनकी कप्तानी ने भारत को विजयी मानसिकता दी. भारतीय क्रिकेट में गांगुली के अतुलनीय योगदान को मानते हुए वकार ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया.
धोनी को शानदार इंसान बताया
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "धोनी शानदार क्रिकेटर हैं. जिस तरह से उन्होंने टीम की कप्तानी की है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वह शानदार इंसान हैं और एक छोटे से गांव से निकल कर आए हैं और काफी कुछ हासिल किया है."
बता दें कि इस वक्त बतौर गेंदबाजी कोच वकार यूनिस पाकिस्तान की टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 30 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलनी है. हालांकि पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट सीरीज के लिए एक महीना पहले ही पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान के खिलाड़ी इंग्लैंड में 14 दिन तक क्वारंटीन रहेंगे.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने इंग्लैंड दौरे को बताया एशेज की तरह, कहा- हमारे लिए बड़ी सीरीज