नई दिल्ली: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाक ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
पाकिस्तान ने इस मैच को जीतने के बाद वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है.
इससे पहले सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वालों की लिस्ट में भारतीय टीम दूसरे पायदान पर थी. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अबतक 907 मैच खेले हैं जिसमें 459 मैचों में उसे जीत हासिल हुई.
वहीं पाकिस्तान ने 460 वनडे जीत के साथ इस लिस्ट में भारत को पछाड़ कर दूसरे पायदान पर काबिज होने में कामयाबी हासिल की है. पाकिस्तान ने अब तक 874 वनडे मैच खेले हैं.
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियन टीम सबसे ऊपर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 554 वनडे मैचों में फतह का झंडा लहराया है.
आपको बता दें कि आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 234 रन की दरकार थी. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने नाबाद शतक लगाया. उनके अलावा 81 रनों की शानदार पारी खेलकर मोहम्मद हफीज ने भी टीम की जीत सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया.