ICC World Cup 2023: भारत में इस साल के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है. पाकिस्तान क्रिकेट के अभी तक इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने की स्थिति संशय में बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस इवेंट में हिस्सा लेने को लेकर किसी तरह की मंजूरी नहीं दी गई है.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मेगा इवेंट के पूरे शेड्यूल का एलान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद कर सकती है. आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि भारत का पाकिस्तान जाना और पाकिस्तान का भारत आना दोनों देशों के बोर्ड पर निर्भर नहीं करता. भारत की तरह पाकिस्तान में भी उन्हें अपनी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही पीसीबी कोई फैसला कर सकती है.


एशिया कप के आयोजन को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच यह जंग देखने को मिल रही है. पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को बाकी देशों द्वारा नामंजूर किए जाने के बाद अब इसका आयोजन सितंबर महीने में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) श्रीलंका में कराने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान एशिया कप से भी अपना नाम वापस ले सकता है. एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने जो प्लान बनाया था उसमें भारत अपने मैच यूएई में खेलता और बाकी टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलती.


बेंगलुरू और चेन्नई में अधिकांश मैच खेल सकती पाकिस्तानी टीम


वनडे वर्ल्ड के आयोजन को लेकर बीसीसीआई ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच खबरों के अनुसार पाकिस्तान टीम के अधिकांश मैचों का आयोजन भारत के दक्षिण शहरों जैसे बेंगलुरू और चेन्नई में कराए जाने की उम्मीद हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच में 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच कराया जा सकता है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: इरफान पठान ने बताया CSK की जीत का सिक्रेट! धोनी को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात