दो बार क्रिकेट विश्वकप पर कब्ज़ा जमा चुकी टीम इंडिया एक बार फिर से 2019 में क्रिकेट विश्वकप को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. इसके लिए उन्हें प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप पर हैं. लेकिन जहां टीम इंडिया का सपना विश्वकप जीतने का है वहीं पाकिस्तान का ख्वाब अब भी सिर्फ एक बार भारत को विश्वकप में हराने का है.


इसी बात को दोहराते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान का मानना है कि मौजूदा टीम विश्व कप में हमेशा भारत से हारने का कलंक धोकर इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज कर सकती है.


विश्व कप में अब तक छह बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है और हर बार भारतीय टीम जीती है. अब दोनों टीमें 16 जून को क्रिकेट के इस महाकुंभ में आमने सामने होंगी.


मोईन ने कहा,‘‘मौजूदा टीम विश्व कप में भारत पर पहली जीत दर्ज कर सकती है क्योंकि यह काफी प्रतिभाशाली टीम है. इसमें गहराई और विविधता है और सरफराज अहमद का खिलाड़ियों से अच्छा तालमेल है.’’


उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम ने दो साल पहले चैम्पियंस ट्राफी में उन्हें हराया और इंग्लैंड में जून में हालात हमारे अनुकूल होंगे क्योंकि हमारे पास उनसे बेहतर गेंदबाज हैं.’’


लेकिन मोईन का ये आंकड़ा बिल्कुल गलत नज़र आता है क्योंकि मौजूदा वनडे क्रिकेट को देखें तो भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान गेंदबाज़ों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसकी गवाही वनडे रैंकिंग भी देती है कि टॉप-10 गेंदबाज़ों में टॉप गेंदबाज़(जसप्रीत बुमराह) भारत का है. वहीं इसके अलावा टॉप-10 में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल भी शामिल हैं. वहीं टॉप-10 में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नज़र नहीं आता.


वहीं इतना ही नहीं टॉप-20 में भी उनका सिर्फ एक तेज़ गेंदबाज़ हसन अली है. जबकि भारतीय टीम के टॉप-20 में भुवनेश्वर को मिलाकर कुल 4 गेंदबाज़ हैं.


इतना ही नहीं भारतीय पेस और स्पिनर बैटरी ने खुद को विदेशों में साबित भी किया है, जबकि अभी पाकिस्तानी गेंदबाज़ी को खुद को पूरी तरह से साबित करना है.


हालांकि मोईन ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में एक बताया. लेकिन ये कहकर उन्होंने खुद ही दो बातें कर दी कि पाकिस्तान, भारत को इस बार विश्वकप में हराएगा.


उन्होंने कहा,‘‘यह दिलचस्प विश्व कप होगा और मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम भारत को हरा देगी. हम दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर विश्व कप में जा रहे हैं.'