T20 WC 2022: भारत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानिए किन-किन मैचों पर टिकी है उम्मीद
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से ग्रुप-2 में 30 अक्टूबर को होने वाले तीनों मुकाबले बेहद अहम हैं.
![T20 WC 2022: भारत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानिए किन-किन मैचों पर टिकी है उम्मीद Pakistan can Still Qualify for T20 World Cup 2022 Semifinals with help of Team India Pak Team T20 WC 2022 Semifinal equations T20 WC 2022: भारत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानिए किन-किन मैचों पर टिकी है उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/82ebfb432f38bd763b603d307648d1b11667040193495300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 WC 2022 Semi-Finals: पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) अब तक बेहद खराब साबित हुआ है. टीम को यहां अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने पड़े है. पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर शिकस्त खानी पड़ी थी और फिर दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने भी उसे आखिरी गेंद पर पटखनी दे डाली. इन दो हार के बाद पाक टीम अब सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर होने की कगार पर है. हालांकि टीम इंडिया की मदद से वह अब भी अंतिम-4 में पहुंच सकती है. जानें पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण...
- पाकिस्तान अपने ग्रुप स्टेज के बचे हुए अपने तीनों मुकाबले जीते. यानी वह नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा दे. ऐसे में पाकिस्तान के पास कुल 6 अंक होंगे.
- भारतीय टीम भी अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले जीत जाए. यानी टीम इंडिया अपने अगले मैचों में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हरा दे. इससे पाकिस्तान की राह आसान होगी.
- अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से हार जाए तो पाक टीम को यह दुआ करनी होगी कि प्रोटियाज टीम अपना आखिरी मैच नीदरलैंड्स से हार जाए. यानी कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका अपने आखिरी बचे तीन में से दो मैच गंवा दे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के 5 अंक ही रह जाएंगे और पाक टीम अंक तालिका में उससे ऊपर रहेगी.
- जिम्बाब्वे के पास भी अभी तीन अंक है. यहां पाक के लिए जरूरी होगा कि जिम्बाब्वे अपने बाकी बचे तीन में से दो मैच हारे. जिम्बाब्वे को भारत, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश से मैच खेलना बाकी है.
- बांग्लादेश के पास दो मैचों में दो अंक है. उसके तीन मैच बाकी है. बांग्ला टीम को भारत, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं. अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें बांग्लादेश को हरा देती है तो बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें...
Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)