Watch: किंग कोहली से मिलना बाबर आजम के लिए होता है खास, पाक कप्तान ने खुद किया खुलासा
Babar Azam: विराट कोहली की चर्चा हमेशा कहीं न कहीं होती रहती है. अब पाक कप्तान बाबर आजम ने कोहली को लेकर एक बात कही है, जिसके बाद बाबर की पाकिस्तान के अलावा भारत में भी खूब चर्चा हो रही है.
Babar Azam speaks about Virat Kohli: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके पीछे की वजह उन्हें दोबारा पाकिस्तानी टीम का कप्तान नियुक्त करना है. लेकिन इसके अलावा पाक कप्तान बाबर आजम विराट कोहली पर कही गई एक बात को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिसकी चर्चा पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी खूब हो रही है.
बाबर आजम ने किंग कोहली के बारे में क्या कहा?
पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा - "जब भी मैं विराट कोहली से मिलता हूं, मैं हमेशा उनसे कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता हूँ. उन जैसा खिलाड़ी या विलियमसन या स्टीव स्मिथ बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसलिए जब भी मैं उनसे मिलता हूँ, मैं उनसे सीखने की कोशिश करता हूँ."
Babar Azam podcast🎙️ | His meet-up with Kohli, captaincy experience, feelings for Shaheen and Rizwan, and many more🔥
— Zalmi TV (@zalmitvlive) April 7, 2024
Premieres at 7:10 PM on Zalmi TV ⤵️(In Thread)
Off Topic w/ @Ufone#BabarAzam #BabarAzamPodcast #OffTopicPodcast #PAKvsNZ #Zalmi #Ufone4G #UfonexZalmi #ZalmiTV pic.twitter.com/D4xLPQyZFw
बाबर ने इंडियन फैंस को लेकर क्या कहा?
बाबर ने कहा कि, "मैं बिल्कुल नहीं एक्सपेक्ट कर रहा था. मैं फर्स्ट टाइम जा रहा था इंडिया, मुझे वहां का कोई नॉलेज नहीं था. मैंने बात की थी वहीं के कंडीशन एंड ऑल, लेकिन जब हम वहां उतरे और जैसा उन्होंने वेलकम दिया वो आउटस्टैंडिंग था. वो एक अलग एक्सपीरिएंस था. उनका प्यार था, लोगों ने बहुत प्यार दिया हमें, बहुत अप्रिशिएट किया." बता दें कि ये सारी बातें उन्होंने पाकिस्तान के पॉडकास्ट जाल्मी टीवी के एक एपिसोड में कही हैं.
विराट कोहली का आईपीएल फॉर्म
विराट कोहली आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी लगातार जीत दर्ज करने में असफल रही है. फिलहाल विराट आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्होंने 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बनाए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: