Babar Azam Viral Video: पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हालांकि, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर छूटी. दोनों टीमें सीरीज में कोई मैच नहीं जीत सकीं. बहरहाल, पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं. वहीं, इस बात के कयास लग रहे हैं कि बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है. पाकिस्तान ने अपनी घरेलू सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में जीता था.


जब पत्रकार के सवाल पर हैरान हो गए बाबर आजम...


न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद पत्रकार ने बाबर आजम से ऐसा सवाल कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान हैरान रह गए. दरअसल, बाबर आजम से पत्रकार ने पूछा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि आपकी अपनी टीम पर गिरफ्त कमजोर होती जा रही है, आपकी अपनी टीम में दोस्ती यारी का सिलसिला खत्म हो रहा है. साथ ही पत्रकार ने आगे कहा कि जब से शादीह अफरीदी चीफ सेलेक्टर बने हैं, उन्होंने मोहम्मद रिजवान को टीम से निकाला. वनडे में शान मसूद आ गए हैं. टेस्ट में आपकी कप्तानी छीनी जानी है... क्या कहेंगे आप?






'सर ये आपको ही पता होगा कि किसकी कप्तानी किसके पास जा रही है...'


इस सवाल के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम हक्का-बक्का रह गए. इस दौरान बाबर आजम के चेहरे पर न तो कोई हावभाव थी, ना ही मुस्कान... हालांकि, बाबर आजम ने पत्रकार को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सर ये आपको ही पता होगा कि किसकी कप्तानी किसके पास जा रही है. फिलहाल, मुझे इस चीज का कोई इल्म नहीं है. पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि मेरा काम है मैदान पर परफॉर्म करना और टीम से परफॉर्मेंस लेना. बहरहाल, बाबर आजम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार बाबर आजम के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Legends League Cricket: शाहिद अफरीदी और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज होंगे लीग का हिस्सा, जानें शेड्यूल समेत पूरी जानकारी


IND vs SL 3rd T20: निर्णायक मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, किसी भी पल बदल सकते हैं मैच का रुख