Mohammad Yousuf On Babar Azam: 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार से कप्तान बाबर आजम की चौतरफा आलोचना हो रही है. फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हर कोई बाबर आजम को निशाने पर लिए है. इस बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने बाबर का समर्थन करते हुए बड़ा दावा किया है. 


मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि 2023 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के जिम्मेदार अकेले बाबर आजम नहीं हैं. उन्होंने एक टीवी शो पर कहा, "मैंने सुना है कि अफगानिस्तान से हार के बाद बाबर आजम खूब रोए थे. इस हार में सिर्फ बाबर की गलती नहीं थी. इसमें पूरी टीम और मैनेजमेंट शामिल है. इस मुश्किल वक्त में हम और पूरा देश उनके साथ है." 


अफगानिस्तान से हार के बाद बाबर आजम ने कहा था, "मुझे उम्मीद है कि हम इस हार से काफी कुछ सीखेंगे. हम सकारात्मक चीजों के बारे में बात करने की कोशिश करेंगे. मुझे फील्डिंग में टीम का कोई रवैया नज़र नहीं आता है. आपको रन रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं और फिट रहने की जरूरत होती है. आगे हमें अब एक अलग प्लान और अलग मानसिकता के साथ खेलना होगा."


एक हार और सेमीफाइनल के रास्ते बंद


पाकिस्तान की स्थिति अब कुछ ऐसी है कि अगर यहां से वो एक मैच भी हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान को हर हाल में अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे, जो फिलहाल असंभव लग रहा है. पाकिस्तान के लिए चुनौती महज यही नहीं है कि सामने बड़ी टीमें हैं. असल चुनौती यह है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो रही है और बल्लेबाज भी रंग नहीं छोड़ पा रहे हैं. पाकिस्तान को अब जो चार मुकाबले खेलने बाकी हैं, उनमें से तीन मुकाबले दिग्गज टीमों के खिलाफ हैं. इनमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- 


World Cup 2023: एक हार और सेमीफाइनल के दरवाजे बंद, बेहद मुश्किल है अब पाकिस्तान की राह; तीन दिग्गज टीमों से बाकी है टक्कर