ICC T20 Ranking: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले कुछ सालों से लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने साल 2015 में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद से खासकर उन्होंने लिमिडेट ओवर क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 क्रिकेट में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, आईसीसी (ICC) ने ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी किया है, बाबर आजम (Babar Azam) टी20 क्रिकेट में टॉप पर बने हुए हैं. इस तरह उन्होंने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे लंबे वक्त तक आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में टॉप पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ा
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले 1030 दिनों से टी20 रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. इससे पहले यह रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 1013 दिनों तक टॉप पर रहे थे. दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी सफल खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बाबर आजम (Babar Azam) खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.
'तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनना हर बल्लेबाज का सपना'
दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वह बेहतर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनना हर बल्लेबाज का सपना रहता है. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बेहतर करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि अगर खिलाड़ी के तौर पर आप किसी 1 या 2 फॉर्मेट में टॉप पर हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि चीजों को हल्के में लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Suresh Raina ने दीपक हुड्डा के शतक पर दी बधाई, इंस्टाग्राम पर कही ये बात