टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में बाबर आजम जीरो पर आउट, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
India VS Pakistan Match: टी-20 विश्व कप में आज भारत पाकिस्तान का मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जीरो पर आउट हुए. उनके इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया गया.
Babar Azam Memes: टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार, 23 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद उनके फैन्स गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला. दरअसल, मैच के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह इनस्विंगर बॉल पर बाबर आजम जीरो पर आउट हो गए.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम बिना खाता खोले पैवेलियन को ओर लौट गए. इसके बाद उनके फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऐसी इनस्विंग फेंकी जिसे बाबर परखने से चूक गए और अपना विकेट गंवा बैठे.
इस मैच में पहले ओवर की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की. उनके इस ओवर में बाबर आजम के साथ ओपनिंग पर आए मोहम्मद रिजवान भी जद्दोजहद करते दिखाई दिए. इसके बाद दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया और टीम इंडिया की झोली में पहला विकेट गिराया.
बाबर आजम के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ाया गया. मीम्स बनाए गए. आए देखते हैं लोगों ने सोशल मीडिया पर कैसे-कैसे मीम्स बनाए हैं...
View this post on Instagram
Babar goes for duck. #INDvsPAK pic.twitter.com/QRTTPl3rQU
— Div🦁 (@div_yumm) October 23, 2022
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)