(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs ENG: रावलपिंडी पिच विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बयान, कहा- हमनें जो प्लान किया था, जो चाह रहे थे...
PAK vs ENG 1st Test: रावलपिंडी की विकेट पर जिस तरह से आसानी से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने रन बनाए, उसके बाद इस पिच पर काफी सवाल उठे. अब बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Babar Azam: रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 75 रनों से हरा दिया है. इस तरह इंग्लैंड 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दरअसल, रावलपिंडी की पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. वहीं, कई दिग्गजों ने रावलपिंडी की पिच पर सवाल किए. साथ ही रावलपिंडी की पिच को टेस्ट मैचों के मुताबिक नहीं बताया. इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा की काफी फजीहत हुई, लेकिन अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पिच विवाद पर अपना बयान दिया है.
'हमनें जो प्लान किया था, जो चाह रहे थे...'
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि देखें, काफी इनपुट था... हमनें जो प्लान किया था, जो चाह रहे थे, वैसी पिच नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हमारे जो प्लान थे उसके मुताबिक रणनीति पर काम नहीं कर पाए. हम थोड़ा टर्निंग साइड पर जा रहे थे, वैसे प्लान था हमारा. पाकिस्तान के कप्तान ने आगे कहा कि दुर्भाग्यवश मौसम की वजह से और थोड़ी तैयारी की वजह से विकेट नहीं बनी. गौरतलब है कि रावलपिंडी की विकेट पर जिस तरह से आसानी से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने रन बनाए, उसके बाद इस पिच पर काफी सवाल उठे.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 74 रनों से मैच जीत लिया. बहरहाल, इंग्लैंड को पाकिस्तान की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में साउद शकील ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 159 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. वहीं, इमाम उल हक ने 48 रनों का योगदान दिया. जबकि मोहम्मद रिजवान और अजहर अली ने क्रमशः 48 और 40 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट से पहले पाकिस्तान को झटका, स्टार बॉलर हारिस रऊफ दूसरे मैच से बाहर
IND vs BAN: क्या सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मिलेगा मौका?