Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम लगातार अपने प्रदर्शन की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से चर्चा में बने हुए हैं. 2 बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने के अलावा बाबर ने कई और मुकाम भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पिछले कुछ सालों में हासिल किए हैं. अब उनकी नजर साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड को जीतने पर टिकी हुईं हैं.
बाबर ने इस बात का खुलासा आईसीसी डिजिटल के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान किया. पाकिस्तानी कप्तान ने बाबर के अनुसार टीम को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए अब काफी समय हो चुका है और भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पास फिर से आईसीसी ट्रॉफी को जीतने का एक शानदार मौका होगा जिसके लिए हम लगातार तैयारी कर रहे हैं.
पाक कप्तान बाबर ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी इच्छा वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने के साथ उस टूर्नामेंट को जीतना है. वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं. आप निजी तौर पर कई सारी चीजें देखते हैं लेकिन मेरा इस समय पूरा ध्यान वर्ल्ड कप को जीतने पर है.
बाबर ने आगे कहा कि इस साल हमें वर्ल्ड कप से पहले लिमिटेड ओवर्स में कई मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. हम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एक-एक कदम एक समय में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे लेकिन इस दौरान हमारी योजना में कहीं भी मेहनत में कमी नहीं दिखाई देगी.
पाकिस्तानी टीम को घर पर अप्रैल में कीवी टीम से खेलनी है लिमिटेड ओवर्स सीरीज
इस समय पाकिस्तानी टीम के सभी अहम खिलाड़ी पाकिस्तानी सुपर लीग के आगामी सीजन में व्यस्त हैं. इसके बाद टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज जहां 13 अप्रैल को होगा वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 26 अप्रैल को लाहौर के मैदान में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े...