Babar Azam Prophet Muhammad: पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में बाबर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों में महज 64 रन बना पाए थे. खराब फॉर्म के कारण बढ़ते दबाव के बीच बाबर आजम अब प्रोफेट मोहम्मद को याद करने लगे हैं. बाबर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि पैगंबर मोहम्मद सबको मुश्किल वक्त में हार ना मानना सिखाते हैं.
पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने X पर लिखा, "पैगंबर मोहम्मद, हमे सबसे कठिन परिस्थितियों में भी हमें प्रकाश की ओर ले जाते हैं. उन्होंने हमें करुणामयी आंखों से देखना सिखाया है." बताते चलें कि बाबर का केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन ही नहीं बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इस साल 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 113 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा है. इस खराब प्रदर्शन के चलते वो टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए हैं.
पिछले साल भारत में हुए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप से ही बाबर आजम की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है. उसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाक टीम की कप्तानी की, लेकिन इस बार पाकिस्तान सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सका. यहां तक कि उसे यूएसए के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी.
2024 में बाबर आजम का प्रदर्शन
साल 2024 पर नजर डालें तो बाबर आजम ने इस साल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 18.23 के औसत से 113 रन बनाए हैं. वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक फिफ्टी तक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि बाबर इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट की 18 पारियों में बैटिंग जरूर की है. इन 18 पारियों में उन्होंने 38.81 के औसत से 660 रन बनाए हैं. इस बीच टी20 वर्ल्ड कप में 101 के स्ट्राइक से बैटिंग करने के लिए भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें: