T20 World Cup 2024 USA vs PAK Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया. यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का यह पहला मैच था. अपने पहले मैच में पाकिस्तान को अमेरिका से करारी हार का सामना करना पड़ा था. पहले अमेरिका ने मैच ड्रॉ कराया था. फिर अमेरिका सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहा. अब इस हार के बाद बाबर ने इसके पीछे की वजह बताई है.


बाबर ने हार के पीछे की वजह बताई मानसिकता
पाकिस्तान को छोटी टीम को हल्के में लेना भारी पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी छोटी टीमों के खिलाफ खेल को हल्के में लेते हैं? बाबर ने कहा कि तैयारी हमेशा अच्छी रहती है, लेकिन यह मानसिकता से भी जुड़ा हो सकता है.


मैच के बाद बाबर ने कहा- "जब भी आप किसी टूर्नामेंट में आते हैं, तो आप हमेशा बेस्ट तैयारी करते हैं. आप कह सकते हैं कि यह एक तरह की मानसिकता है. जब आप ऐसी टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो आप थोड़ा आराम कर लेते हैं. आप चीजों को थोड़ा हल्के में लेते हैं. देखिए, अगर आप किसी भी टीम के खिलाफ अपनी योजना को एग्जीक्यूट नहीं करते हैं, तो फिर वह चाहे कोई भी टीम हो, वे आपको हरा देंगे. इसलिए, मेरा मानना है कि हम एग्जीक्यूशन में कमजोर पड़ रहे हैं. तैयारी में तो हम अच्छा कर रहे हैं लेकिन मैच में हम एक टीम के रूप में अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं."


पाकिस्तान का हर क्षेत्र में रहा लचर प्रदर्शन
बाबर ने माना कि उनकी टीम तीनों विभागों में अच्छा नहीं कर पाई और उन्हें लगता है कि बल्लेबाजी इकाई को मध्य ओवरों और अंतिम ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.


बाबर आगे कहते हैं- "पहले 6 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए हम फायदा नहीं उठा पाए. लगातार दो विकेट हमेशा आपको बैकफुट पर ला देते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनाने की जरूरत होती है. हम पहले 6 ओवरों में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए, इसलिए हमें इन चीजों का खामियाजा भुगतना पड़ा. बहुत मुश्किल, इसका पूरा श्रेय अमेरिका को जाता है, उन्होंने तीनों विभागों में हमसे बेहतर खेला. पिच में थोड़ी नमी थी, यह भी दो-तरफा थी. एक पेशेवर के तौर पर आपको परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत होती है."


अमेरिका के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे. पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ कप्तान बाबर आजम और शादाब खान ही 30 रन का स्कोर पार कर पाए. आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी ने 23 रन बनाए. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बमुश्किल 159 रन बना सकी और अमेरिका को 160 रनों का लक्ष्य दिया.


ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: ना टीवी रिचार्ज की टेंशन और ना मोबाइल पर सब्सक्रिप्शन की, ऐसे फ्री में देखें भारत-पाक का महामुकाबला