Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम के अंदर आपसी फूट की खबरें सामने आई हैं. बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की मांग, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग में शामिल होने की अफवाहों ने भी बड़ा विवाद खड़ा किया है. इस बीच हेड कोच गैरी कर्स्टन का वीडियो भी लीक हुआ, जिसमें उन्होंने पाक टीम के अंदर एकता की कमी की अफवाहों को स्वीकृति दी थी. अब एक और वजह सामने आई है, जिसके कारण पाकिस्तान टीम फिर से चर्चाओं में घिर गई है.


बाबर आजम हैं नाखुश


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मौजूद एक सूत्र ने बताया है कि बाबर आजम टीम के अंदर कुछ खिलाड़ियों से खुश नहीं हैं. आजम यहां तक कि इन खिलाड़ियों की PCB से शिकायत भी कर सकते हैं. इसके बाद बोर्ड के चीफ, मोहसिन रज़ा नकवी इस मामले पर गौर करेंगे कि वर्ल्ड कप में उनकी टीम में क्या खामियां रहीं. मोहसिन नकवी को तीखे फैसले लेने के लिए जाना जाता है. बाबर आजम ने उनसे वर्ल्ड कप के दौरान और टूर्नामेंट से पहले भी कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन के प्रति चिंता जताई थी. अब बाबर नई शिकायत में दोबारा इस मुद्दे को उठाने वाले हैं.


क्या खिलाड़ी होंगे ड्रॉप?


बता दें कि कुछ समय पहले मोहसिन नकवी का कहना था कि पाकिस्तान टीम को सर्जरी की जरूरत है. हालांकि पहले उनके इरादों को समझ पाना मुश्किल था, लेकिन इस रिपोर्ट से सबकुछ साफ होता दिख रहा है. पहले मोहसिन का सर्जरी की बात कहना और अब बाबर का कुछ खिलाड़ियों से नाखुश होने का साफ मतलब है कि पाक टीम से कई प्लेयर्स का ड्रॉप होना संभव है.


पाकिस्तान टीम के अंदर आपसी फूट के कई संकेत


पाकिस्तान टीम के अंदर आपसी फूट की खबर सबसे पहले तब सामने आई जब वसीम अकरम ने कहा था कि बाबर आजम और शहीन अफरीदी एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है, लेकिन हर एक दिन बीतने के साथ ये अफवाहें सच का रूप लेती जा रही हैं. शादाब खान ने बयां किया था कि शाहीन अफरीदी को कप्तानी से बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए था. वहीं इफ्तिखार अहमद का ट्वीट के माध्यम से इमाद वसीम पर तंज़ कसना भी आपसी फूट को स्पष्ट बयां कर रहा था.


यह भी पढ़ें:


MOHAMMED SHAMI: आ गई वापसी की तारीख! इस टीम के खिलाफ धावा बोलेंगे शमी; बचपन के कोच का बड़ा दावा