कराची: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एक सनसनीखेज खुलासे में कहा है कि उन्होंने दुबई में श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के दौरान एक सटोरिये से मिली पेशकश ठुकराई और मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई के अधिकारियों को दी.
इस घटना से पाकिस्तान टीम प्रबंधन और भ्रष्टाचार निरोधक तथा सुरक्षा अधिकारी सकते में आ गए हैं जो टीम के साथ यूएई में है. उन्हें लगा था कि बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ पर स्पाट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध लगने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लग गई होगी.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरफराज के लिये सभी के मन में बहुत इज्जत है जिसने बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपने साथियों के सामने उदाहरण पेश किया है कि खेलों में भ्रष्टाचार के प्रयासों पर कैसे रोक लगाई जाये.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी के नियमों के तहत खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन सरफराज को पेशकश मिली थी जिसने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी.’’ पाकिस्तानी कप्तान को पेशकश देने वाला व्यक्ति दुबई में रहता है और समझा जाता है कि खिलाड़ियों का परिचित है.