Shan Masood Angry On Coach Due To Babar Azam: पाकिस्तान टीम इन दिनों घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. मुकाबले में मेजबान टीम काफी पीछे दिख रही है. टीम की खराब हालत देख कप्तान शान मसूद (Shaan Masood) काफी गुस्से में दिखाई दिए. हालांकि कप्तान के इस गुस्से की वजह बाबर आजम (Babar Azam) को बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें शान मसूद पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी से गुस्से में बात करते हुए दिख रहे हैं. कप्तान और कोच के बहस सी होती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाक कप्तान बाबर आजम से काफी निराश हैं, जिसके चलते उनकी कोच से बहस हुई.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम की खराब बैटिंग और फील्डिंग कप्तान शान मसूद को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. बता दें कि मुकाबले में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान बाबर आजम 2 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. फिर बाबर ने फील्डिंग में कबाड़ा करते हुए के आसान कैच टपका दिया. इसी के बाद कप्तान और कोच के बीच बहस देखने को मिली. यह वीडियो मुकाबले के तीसरे दिन का बताया जा रहा है. यहां देखें वीडियो...
अब तक ऐसा रहा मुकाबले का हाल
21 अगस्त से खेले जा रहे टेस्ट के चार दिन पूरे हो चुके हैं. चौथा दिन समाप्त होने तक पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी थी. टीम ने दिन खत्म होने तक एक विकेट भी गंवा दिया. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान ने 448/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. फिर जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बोर्ड पर लगाए और 117 रनों की बढ़त हासिल कर ली. फिर दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान ने चौथा दिन खत्म होने तक 23/1 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. अभी पाकिस्तान 94 रनों से पीछे है.
ये भी पढ़ें...