(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Champions One Day Cup: नहीं देखी होगी 'राजमुकुट' जैसी ट्रॉफी, चैंपियन टीम के सिर सजेगा ये ताज! तस्वीर वायरल
Champions One Day Cup 2024: पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप शुरू हो चुका है. पांच टीमों का यह टूर्नामेंट 29 सितंबर तक चलेगा.
Pakistan Champions One Day Cup Trophy: पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप की शुरुआत 12 सितंबर से हो चुकी है और ये टूर्नामेंट 29 सितंबर तक चलेगा. वनडे कप में कुल पांच टीमों को शामिल किया गया है, जिसमें पाकिस्तान के कई बड़े प्लेयर खेलते नजर आएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत के समय चैंपियंस वनडे कप की ट्रॉफी की तस्वीर सामने आई, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. यह ट्रॉफी चर्चा का विषय बनी है क्योंकि इसका डिजाइन किसी राजमुकुट जैसा दिख रहा है.
इस ट्रॉफी के ऊपर का डिजाइन ऐसा है, जैसे पुराने जमाने में राजा लोगों का मुकुट हुआ करता था. बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफात ने इस टूर्नामेंट को करवाने के खिलाफ आवाज उठाई थी. चूंकि पाकिस्तान नेशनल टीम को अक्टूबर महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. उस बड़ी और अहम सीरीज की तैयारी के बजाय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) वनडे कप के रूप में डोमेस्टिक लीग करवाने में व्यस्त है.
Which team will win the Champions One Day Cup 2024?🤔🏆
— PTV Cricket News (@PTVCricketNews4) September 11, 2024
📸: Panthers Champions/PCB
.
.
.
.#ChampionsCup #PakistanCricket #Pakistan #Cricket pic.twitter.com/Nu6N89lCsk
टूर्नामेंट में कितनी टीम शामिल
इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं टीमों के नाम डॉल्फिन्स, स्टालियंस, लॉयंस, पैंथर्स और मारखोर्स हैं. इनके कप्तान क्रमशः सऊद शकील, मोहम्मद हैरिस, शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद रिजवान हैं. इस लीग में बाबर आजम स्टालियंस टीम के लिए खेल रहे होंगे और हारिस रऊफ, इमाम उल हक और फखर जमान जैसे नामी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी व्यस्त रहने वाले हैं. यह टीम अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. फिर नवंबर और दिसंबर के महीनों में पाक टीम क्रमशः जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.
यह भी पढ़ें:
Photos: दिलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज', रोहित-कोहली का नाम नहीं