IND vs PAK: पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत को बुरी तरह हराया, सुरेश रैना-युवराज भी नहीं दिला सके जीत
World Championship of Legends 2024: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 68 रनों से हरा दिया. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम रैना के अर्धशतक के बावजूद नहीं जीत पाई.
![IND vs PAK: पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत को बुरी तरह हराया, सुरेश रैना-युवराज भी नहीं दिला सके जीत Pakistan Champions won by 68 runs against India World Championship of Legends 2024 Suresh Raina Yuvraj Singh IND vs PAK: पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत को बुरी तरह हराया, सुरेश रैना-युवराज भी नहीं दिला सके जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/b0e042506726fa9f97870c284dfe278c1720331166050344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Championship of Legends 2024: पाकिस्तान ने भारत को वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 के 8वें मुकाबले में हरा दिया. पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मुकाबले में 68 रनों से जीत दर्ज की. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस सुरेश रैना के अर्धशतक के बावजूद हार गई. पाकिस्तान के लिए शरजील खान और कामरान अकमल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. इन दोनों के साथ शोएब मकसूद ने भी अर्धशतक जड़ा. भारत के लिए धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह और पवन नेगी ने 1-1 विकेट लिया.
यूनुस खान की कप्तानी वाली पाक टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 243 रन बनाए. इस दौरान कामरान अकमल और शरजील ओपनिंग करने आए. अकमल ने 40 गेंदों में 77 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं शरजील ने 72 रनों की पारी खेली. इसके बाद मकसूद ने 51 रन बना डाले. शोएब मलिका ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए.
फ्लॉप रहे टीम इंडिया के गेंदबाज -
इस दौरान भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके. टीम के लिए आरसीबी ने 4 ओवर फेंकते हुए 38 रन देकर 1 विकेट लिया. अनुरीत सिंह ने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए और 1 विकेट लिया. धवल कुलकर्णी ने 4 ओवरों में 49 रन देकर 1 विकेट लिया. हरभजन सिंह को भी एक सफलता हाथ नहीं लगी. पवन नेगी को एक विकेट मिला.
सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए जड़ा अर्धशतक -
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन ही बना पायी. टीम इंडिया के लिए रोबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू ओपनिंग करने आए. रायुडू ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए. उथप्पा ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए. सुरेश रैना ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 52 रन बनाए. रैना ने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए. युसूफ पठान जीरो पर आउट हो गए. युवराज सिंह ने 14 रनों की पारी खेली. वहीं इरफान पठान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अनुरीत सिंह 20 रन बनाकर नाबाद रहे. भज्जी 1 रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान के लिए मलिक-वहाब ने लिए 3-3 विकेट -
पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए. रियाज ने 3 ओवरों में 22 रन दिए. मलिक ने 4 ओवरों में 38 रन दिए. सोहेल खान और सोहेल तनवीर को एक-एक विकेट मिला. शाहिद अफरीदी को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ZIM 2nd T20: ये 3 गलतियां नहीं हुई ठीक तो फिर हार जाएगी टीम इंडिया! गिल के पास बदला लेने का मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)