लाहौर: मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान ने यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 36 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए घातक हमले के बाद पहली बार कोई टेस्ट खेलने वाला देश पाकिस्तान में मैच खेलने आया.
पाकिस्तानी टीम किसी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ पिछले आठ वर्षों में पहली बार अपनी सरजमीं पर खेल रही थी और उसके खिलाड़ियों ने दर्शकों को निराश नहीं किया.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीन विकेट पर 180 रन बनाये और फिर श्रीलंका को नौ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिये. आमिर ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिये. टी20 क्रिकेट में ये मोहम्मद आमिर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन भी रहा.
पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया. उसकी तरफ से शोएब मलिक ने 51, सलामी बल्लेबाज उमर अमीन 45, बाबर आजम ने नाबाद 34 और फखर जमां ने 31 रन बनाये. श्रीलंका की तरफ से केवल दासुन शनाका (54) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये.