पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चीफ सिलेक्टर और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभा रहे मिस्बाह उल हक ने मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. मिस्बाह उल हक हालांकि मुख्य कोच के पद पर बने रहेंगे. मिस्बाह सितंबर 2019 से ही दोनों पदों पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.


मिस्बाह ने कहा है कि उन्होंने अगले दो साल में आगे आने वाले काम के दबाव को देखते हुए चीफ सिलेक्टर के पद से हटने का फैसला किया है. मिस्बाह ने कहा कि वह मुख्य कोच की भूमिका पर अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं.


मिस्बाह ने कहा, "कोचिंग मेरा जुनून है और मेरा अंतिम उद्देश्य खिलाड़ियों के विकास में योगदान देना और टीम को बड़ी सफलता हासिल करने में मदद करना है. जब मुझे पिछले साल नियुक्त किया गया था, तो मुझे पहले कोचिंग की भूमिका की पेशकश की गई थी और फिर चयन समिति के प्रमुख का भी विकल्प दिया गया था, जिसे मैंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया था."


मिस्बाह हालांकि एक दिसंबर से नए मुख्य चयनकर्ता के कार्यभार संभालने तक अपनी भूमिका को जारी रखेंगे. इस बीच, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि बोर्ड 'मिस्बाह के फैसले का तहे दिल से सम्मान करता है.'


मिस्बाह के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच रहते पाकिस्तान ने सिर्फ दो सीरीज खेली है जहां उसे मिलीजुली सफलता मिली थी. पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में बांग्लादेश के साथ सीरीज खेली थी, जहां उसे तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पहले टेस्ट मैच के बाद कोरोना के कारण यह सीरीज बीच में ही रोकनी पड़ी थी. पहले टेस्ट में हालांकि पाकिस्तान को जीत मिली थी.



IPL 2020: आखिरकार धोनी की टीम में होगी स्टार खिलाड़ी की वापसी, सामने आई बड़ी अपडेट


IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर बोले धवन- इन गेंदबाजों ने किया असल कमाल