अगस्त में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वााली यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इस सीरीज के मद्देनज़र पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. इसके साथ ही मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है.


पाकिस्तान की तरफ से 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाने वाले यूनिस बेहद सफल बल्लेबाज रहे हैं. उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर 313 रन है. वह आईसीसी रैंकिंग में विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज भी बने थे.


पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 30 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है. दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगी. पीसीबी चीफ ने बताया, ''मुझे खुशी है कि यूनिस खान जैसा शानदार बल्लेबाजी रिकार्ड रखने वाला बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे से जुड़ने के लिये तैयार हो गया है.''


पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तान के लिये 52 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लिये. वह इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के भी स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं. वसीम ने कहा, ''मुश्ताक इंग्लैंड की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलकर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ काम करते हुए काफी समय वहां बिताया है. स्पिनरों की मदद करने और मेंटर की भूमिका निभाने के साथ मुश्ताक मैच के लिये रणनीति बनाने में (मुख्य कोच) मिसबाह उल हक की मदद भी कर सकते हैं.''


मिसबाह ने भी यूनिस और मुश्ताक को कोचिंग पैनल में शामिल करने का स्वागत किया. हालांकि अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज को लेकर शेड्यूल का एलान नहीं किया है.


डैरेन सैमी ने हैदराबाद खिलाड़ियो पर लगाया आरोप, कहा- IPL के दौरान मुझे और परेरा को 'कालू' कहा था