PCB on Rawalpindi Pitch: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC द्वारा रावलपिंडी पिच (Rawalpindi Pitch) को दिए गए डिमेरिट पॉइंट के खिलाफ अपील की है. ICC ने पिछले महीने रावलपिंडी की पिच को घटिया बताया था. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में टेस्ट खेला गया था, जहां गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी. इसी को लेकर मैच रेफरी एंडी पेक्राफ्ट ने इस विकेट को मानकों के अनुरूप करार नहीं दिया था.


रावलपिंडी की विकेट पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 6.50 रन प्रति ओवर के हिसाब से 657 रन बना डाले थे. पाकिस्तान ने भी यहां अपनी पहली पारी में 579 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 7 रन प्रति ओवर से ज्यादा की औसत से रन बनाते हुए पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया था. यहां पाक टीम को रोमांचक अंदाज में हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद ICC ने इस विकेट को मानकों के अनुरूप नहीं पाया और एक डिमेरिट पॉइंट दे डाला.


इससे पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट के दौरान भी रावलपिंडी की विकेट गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई थी. इस टेस्ट के बाद भी ICC ने रावलपिंडी की पिच को डिमेरिट पॉइंट दिया था. इस तरह एक साल में रावलपिंडी तो 2 डिमेरिट पॉइंट मिल चुके हैं. अगर पांच साल में किसी मैदान को 5 डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं तो उस मैदान को 12 महीने के लिए इंटरनेशनल मैच आयोजित करने से सस्पेंड कर दिया जाता है. ऐसे में रावलपिंडी की पिच पर सस्पेंशन का खतरा मंडराने लगा है.


PCB का क्या है कहना?
PCB के नए एडमिनिस्ट्रेशन ने रावलपिंडी पर ICC के इस फैसले के खिलाफ अब अपील की है. रमीज़ राजा की जगह PCB की बागडोर संभाल रहे नजम सेठी का कहना है, 'यह हमारे लिए शर्मिंदगी जैसा है. क्रिकेट के लिए भी यह ठीक नहीं है. हम एक बेहतर क्रिकेट खेलने वाले देश हैं.' बताया जा रहा है कि PCB ने इस अपील के पक्ष में कई साक्ष्य एकत्र किए हैं. इसमें मैच के हर दिन के डेटा, वीडियो और गेंदबाजों को मिल रही मदद के साक्ष्य शामिल हैं.


यह भी पढ़ें...


ODI Cricket: 5 जनवरी 1971 को खेला गया था पहला वनडे, तस्वीरों में देखें 52 साल के सफर पर कुछ खास फैक्ट्स