PCB ने 25 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया शामिल, 5 नए प्लेयर भी जुड़े; बाबर पर हुआ हैरान करने वाला फैसला
PCB Central Contracts: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2024-25 सीजन के लिए 25 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया. बाबर आजम पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैरान करने वाला फैसला हुआ.
PCB Central Contracts 2024-25 Season: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीजन के लिए कुल 25 पुरुष खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई, 2024 से लागू हुआ. इस कॉन्ट्रैक्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर चौंकाने वाला फैसला किया गया. दोनों ही खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में सबसे अलग रखा गया.
पाकिस्तान बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट उसी तर्ज पर पेश किया गया है, जिस पर पिछले साल खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तीन साल की अवधि के लिए सहमति हुई थी. तीन साल की अवधि वाला सेंट्रल कॉन्टैक्ट वही है, जिसे पाकिस्तान बोर्ड ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले पेश किया था, लेकिन टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड को उसकी समीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
बाबर-रिजवान को रखा गया अलग, पांच नए खिलाड़ी भी जुड़े
पीसीबी की तरफ से जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को कुल 'चार' कैटेगरी में बांटा गया, जिसमें 'ए', 'बी', 'सी' और 'डी' शामिल है. सबसे ऊंची 'ए' कैटेगरी में सिर्फ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को रखा गया. इसके अलावा नए जुड़े पांच खिलाड़ियों को 'डी' कैटेगरी का हिस्सा बनाया गया. नए खिलाड़ियों में, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं.
वहीं शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और टेस्ट कप्तान शान मसूद जैसे स्टार खिलाड़ियों को 'बी' कैटेगरी में रखा गया. इसके अलावा कुछ स्टार खिलाड़ी 'सी' कैटेगरी में नजर आए.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और कैटेगरी
'ए' कैटेगरी (2 खिलाड़ी)- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान.
'बी' कैटेगरी (3 खिलाड़ी)- नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद.
'सी' कैटेगरी (9 खिलाड़ी)- अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान.
डी कैटेगरी (11 खिलाड़ी)- आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान.
ये भी पढ़ें...
एक पार्ट टाइम क्रिकेटर टीम इंडिया पर अकेले पड़ा भारी, मिचेल सैंटनर के बारे में ये बात जानते हैं आप?