Pakistan Cricket Board, PSL: शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची शहर में आंतिकयों ने पुलिस हेड क्वॉटर को निशाना बनाया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में 3 आंतकी समेत 4 अन्य लोग मारे गए. आतंकियों का यह हमला शुक्रवार शाम तकरीबन 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ. दरअसल, जब यह हमला हुआ उस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग की 2 टीमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी कराची स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे. बहरहाल, इस हमले के बाद सुरक्षा-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. तो क्या पाकिस्तान सुपर लीग पर हमले का असर होगा?


पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी ने क्या कहा?


मिली जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग में पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रही टीमों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसके बाद इस बात के कयास लगने लगे कि पीएसएल को रद्द किया जा सकता है. अब इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर शुक्रवार शाम हुए आतंकवादी हमले का पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नजम सेठी के मुताबिक, खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, खिलाड़ियों पर कोई खतरा नहीं है.


'घटना का पीएसएल से कोई लेना-देना नहीं'


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी ने कहा कि पीएसएल के मैच तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों और सरकार से कराची में पीएसएल मैचों को जारी रखने के लिए भी मंजूरी मिल गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार की घटना का पीएसएल से कोई लेना-देना नहीं है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: भारत को 2004 टेस्ट सीरीज में मात देने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


IND vs AUS: नैथन ल्योन का पंजा, अक्षर पटेल का काउंटर अटैक, अश्विन की जुझारू पारी, बेहद रोमांचक रहा दूसरा दिन