पाकिस्तान में बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं PCB अध्यक्ष रमीज़ राजा, जानिए क्या है वजह
PCB chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बार समिति के सदस्यों से कहा था कि उन्होंने सुरक्षा खतरे के कारण केवल बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल किया है.
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. रमीज राजा ने नेशनल असेंबली कमेटी को बताया कि वह सुरक्षा कारणों के चलते बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं. पीसीबी के चेयरमैन (PCB chairman) के रूप में मिलने वाले भत्तों के बारे में बात करते हुए राजा ने कहा कि बोर्ड के लिए ये 'कोई बड़ा वित्तीय बोझ नहीं' है. हाल ही में एक बैठक में पीसीबी चेयरमैन (Pakistan Cricket Board chairman) ने कहा कि उन्होंने केवल दैनिक भत्ते, होटल और यात्रा खर्च का उपयोग किया जो उन्हें सेवा नियमों के तहत दिया जाता है.
सुरक्षा कारणों के चलते करते हैं ऐसा
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बार समिति के सदस्यों से कहा था कि उन्होंने सुरक्षा खतरे के कारण केवल बोर्ड के बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल किया है. हालांकि वह बोर्ड से कोई भी लाभ लेने से बचते हैं. रमीज ने समिति के सदस्यों को बताया है कि उन्होंने सेवा नियमों के तहत अध्यक्ष को मिलने वाले दैनिक भत्ते, होटल और यात्रा खर्च का ही उपयोग किया है."
पाक टीम के प्रदर्शन में सुधार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदस्यों ने उन्हें अगली बैठक में अपनी एजी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. रमीज राजा (Ramiz Raja) ने सितंबर 2021 में पीसीबी (PCB) की कमान संभाली थी. इसके बाद से अधिकांश सदस्यों ने बोर्ड द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की. पाकिस्तानी (Pakistan) टीम इस समय टेस्ट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर है. वहीं इंटरनेशनल व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाक टीम तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें...