Rameez Raja On Indian Team: आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना सकी. हालांकि, टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया. एशिया कप 2022 से भारतीय टीम के बाहर होने पर दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज़ राजा ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
'अगर मैच जीत रहे हैं तो टीम में बदलाव की क्या जरूरत है...'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज़ राजा ने एशिया कप 2022 से भारतीय टीम के बाहर होने पर कहा कि आपने टीम की रैंकिंग देखी है, रिजल्ट भी सामने है. अगर हम भारत और पाकिस्तान की टीमों की तुलना करें तो लोग मुझसे पूछ रहे थे कि आप हमेशा सेम टीम के साथ क्यों खेल रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे. रमीज राजा कहते हैं कि वह ऐसे सवालों के जवाब में हमेशा कहते थे कि हमने एक विशेष स्थिति को बेहतर संभाला है और मैच जीते हैं, अगर मैच जीत रहे हैं तो टीम में बदलाव की क्या जरूरत है.
'भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन के साथ बहुत ज्यादा बदलाव किया'
एशिया कप 2022 से भारतीय टीम के बाहर होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज़ राजा ने कहा कि टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को सेटल होने का मौका नहीं दे रही, इस वजह एशिया कप भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन के साथ बहुत ज्यादा बदलाव किया. रमीज राजा कहते हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है, इस वजह से लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है. साथ ही रमीज राजा मानते हैं कि जब तक आपके पास उस तरह की बेंच स्ट्रेंथ नहीं है, आपको प्रयोग करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-