Asia Cup 2023: अगले साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है. जब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने साफ किया है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, तब से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ रमीज़ राजा बौखलाए फिर रहे हैं. उनकी तरफ से एक के बाद एक बयान आ रहा है. अब एक बार फिर उन्होंने इस डिबेट मे छलांग लगाई है. इस बार उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को मेज़बान से दूर ले जाना ठीक नहीं है. 


टूर्नामेंट को मेज़बान से दूर ले जाना ठीक नहीं


रमीज़ राजा ने बीबीसी टेस्ट स्पेशल से बात करते हुए कहा, “हमने दिखाया है कि हम टीमों की मेज़बानी कर सकते हैं. मैं द्विपक्षिय क्रिकेट की दिक्कतों को समझ सकता हूं, लेकिन एशिया कप एक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. यह एशियन ब्लॉक के लिए वर्ल्ड के जितना बड़ा है. पहले हमें यह क्यों दिया जाता है और फिर भारत के पाकिस्तान की यात्रा न करने के बारे में सभी बयान दिए जाएं? मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि भारत नहीं आएगा क्योंकि सरकार उन्हें आने की इजाज़त नहीं देगी. ठीकै है. लेकिन टूर्नामेंट को मेज़बान से दूर ले जाना ठीक नहीं है.”


उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “दोनों बोर्ड को इस बात से सहमत होने की जरूरत है कि हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं या नहीं. पाकिस्तान खेलना चहाता है, लेकिन वे राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हैं. जब राजनीतिक दखल हो तो आप काम नहीं कर सकते हैं. वे कहते हैं कि सरकार इसकी इजाज़त नहीं देती है, इसलिए यह बहस को खत्म कर देता है.ऐसा कोई कारण नहीं है कि भारत पाकिस्तान नहीं आ सका और पाकिस्तान भारत नहीं जा सका.”


 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023 Auction: इन पांच भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, एक ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई थी धूम