Gaddafi Stadium Rename: पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है. दरअसल, पाकिस्तान काफी लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड की बदतर हालत किसी से छुपी नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी तरह पैसों के जुगाड़ में लगा है. बहरहाल, इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अलग-अलग तरीकों से पैसा इकट्ठा करने में लगा है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर असर ना हो.


पीसीबी ने 1 बिलियन में किया गद्दाफी स्टेडियम का सौदा!


आपको जानकर हैरानी होगी कि पीसीबी ने अपने ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम के नाम को बेचने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गद्दाफी स्टेडियम के नामकरण राइट्स एक प्राइवेट बैंक को 5 साल के लिए बेच दिए हैं. वहीं, यह सौदा तकरीबन 1 बिलियन पाकिस्तान रुपए में हुआ है. हालांकि, अब तक इस डील का औपचारिक एलान नहीं किया गया है. लेकिन यह साफ हो गया है कि अब लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम भी कराची के नेशनल स्टेडियम की तरह बैंक के नाम से जाना जाएगा.


गौरतलब है कि लाहौर के स्टेडियम का नाम साल 1974 में गद्दाफी स्टेडियम किया गया. यह नाम लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी के नाम पर रखा गया था. इससे पहले पाकिस्तान में स्टेडियम के नामकरण राइट्स बेचने की परंपरा की शुरूआत पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व कप्तान रमीज राजा ने की थी. राजा के कार्यकाल के दौरान ही 2021 में कराची स्टेडियम का सौदा पूरा हुआ था. जिसके बाद से कराची के मशहूर नेशनल स्टेडियम को अब नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना के नाम से जाना जाता है.


ये भी पढ़ें-


कभी विराट कोहली को किया प्रपोज, अब लेसबियन पार्टनर साथ रचाई शादी; फिल्मी है इंग्लैंड क्रिकेटर की लव स्टोरी


Paralympics 2024: आप पर भारत को गर्व है... पीएम मोदी ने अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल को दी बधाई; जानें क्या कहा