PAK vs ENG: लगातार हार के बाद फिर कप्तान बदलेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शान मसूद का पत्ता होगा साफ?
Pakistan New Captain: पाकिस्तान की पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों पारी और 47 रन की हार के बाद कप्तान बदले जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Shan Masood Removed from Pakistan Captaincy: शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हार झेलनी पड़ी है. यह उनकी कप्तानी में पाक टीम ने लगातार छठा टेस्ट मैच हारा है और इस खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में आखिरी स्थान पर आ गया है. अब एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) शान मसूद को कप्तानी से हटा सकता है.
रिपोर्ट अनुसार बोर्ड फिलहाल मोहम्मद रिजवान, सउद शकील और सलमान आगा को नए कप्तान के विकल्प के तौर पर देख रही है. बताया गया कि आज पीसीबी की चयन समिति और दोनों हेड कोच मीटिंग कर सकते हैं. इस मीटिंग में कप्तानी के लिए कुछ नए नामों पर विचार किया जा सकता है. याद दिला दें कि शान मसूद को 15 नवंबर 2023 के दिन कप्तान नियुक्त किया गया था और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का शेड्यूल समाप्त होने तक वो कप्तान बने रहने वाले थे.
कप्तान के तौर पर फेल हुए शान मसूद
पाकिस्तान टीम ने कोई आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में श्रीलंका के खिलाफ जीता था और उस समय सरफराज अहमद टीम के कप्तान थे. उसके बाद टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले शान मसूद के हाथों में कप्तानी सौंपी गई. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार मिली और शान की कप्तानी तब सबसे ज्यादा आलोचनाओं में घिरी जब पाकिस्तान को अपने ही घर में बांग्लादेश ने 2-0 से रौंद दिया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ पारी की हार से शान की कप्तानी पर सवाल उठने लाजिमी थे.
दूसरी ओर बाबर आजम ने कुछ दिन पहले ही वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी है, उसके बाद भी उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ है. ऐसे में तीनों फॉर्मेट में पाक टीम को नया कप्तान मिलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
यह भी पढ़ें:
जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने कबूल की नाकामी; ठोक डाले थे 183 रन