Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं. पहले से तय कार्यक्रम का क्रिकेट से जुड़े हुए संघों की आर्थिक स्थिति पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. कई देशों ने अपने खिलाड़यों के वेतन में कटौती का एलान पहले ही कर चुके हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को राहत देते हुए वेतन में कटौती नहीं करने की बात कही है.


पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने अपने खिलाड़ियों से वेतन में कटौती नहीं करने का वादा किया है. पीसीबी चीफ ने कहा कि पहले की तरह की खिलाड़ियों को उनका वेतन मिलता रहेगा. इतना ही नहीं पीसीबी पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन में भी किसी तरह की कटौती करने नहीं जा रहा है.


पीएसएल हो चुका है रद्द


पीसीबी चीफ ने कहा, ''किसी तरह की कोई कटौती नहीं होगी. सभी इंटरनेशनल खिलाड़ियों को उनकी सैलेरी मिलेगी. पूर्व खिलाड़ियों को उनकी पेंशन भी मिलती रहेगी. घरेलू स्तर पर भी खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा.''


पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वेतन में कटौती को उस वक्त जोर मिला जब टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि वह किसी भी तरह की कटौती के लिए तैयार है. टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने दो दिन पहले ही कहा था कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी वेतन में कटौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पीसीबी को पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही रद्द करना पड़ा था. आयोजन के बीच में ही रद्द होने की वजह से पीसीबी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.


IPL 2020: हालात सुधरने तक टाला जा सकता है इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन