Asia Cup 2023: पाकिस्तान को फिर लगा झटका! बाबर आजम की टीम महज एक घरेलू मुकाबला खेल पाएगी
IND vs PAK: बाबर आजम की टीम को महज एक घरेलू मैच खेलने का मौका मिलेगा. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा. वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा.
Asia Cup Schedule & Veneu: आज एशिया कप का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. लेकिन पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है! दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम की टीम को महज एक घरेलू मैच खेलने का मौका मिलेगा. पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तानी टीम अपने बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. भारत-पाकिस्तान मुकाबला दांबुला में खेला जाएगा. बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप वेन्यू को लेकर लगातार विवाद बढ़ता रहा, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झुकना पड़ा है.
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यह फैसला क्यों लिया?
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि हां, एशिया कप के शेड्यूल को सभी बोर्डों ने अपनी मंजूरी दे दी है. ये सच्चाई है कि पाकिस्तानी टीम महज नेपाल के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा महज थकान से बचने के लिए किया गया है. एशिया कप 2023 का शेड्यूल आगामी 2-3 दिनों में जारी कर दिया जाएगा.
पाकिस्तान में खेले जाएंगे ये मुकाबले-
पाकिस्तान बनाम नेपाल
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
पाकिस्तान में 31 अगस्त को खेला जाएगा पहला मैच
एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान में 31 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के नेपाल की चुनौती होगी. जबकि टूर्नामेंट का आखिरी मैच 6 सितंबर को पाकिस्तान में खेला जाएगा. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, इसलिए टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते. लेकिन भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. लेकिन अब बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमित बन गई है.
वहीं, एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान समेत 6 टीमों को 2 पूल में बांटा गया है. पूल-ए में भारत-पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है. जबकि पूल-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है.
ये भी पढ़ें-
Watch: विराट कोहली ने बाउंड्री जड़ने के बाद जश्न क्यों मनाया? देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
MCL 2023: अमेरिका में भी चमकी चेन्नई सुपर किंग्स, धमाकेदार जीत के साथ किया लीग में आगाज