Jason Gillespie: आकिब जावेद का कटा पत्ता! PCB ने दिया साफ संदेश, जेसन गिलेस्पी को लेकर आई बड़ी खबर
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट में हेड कोच का मुद्दा गरमाया हुआ है. जेसन गिलेस्पी का कार्यकाल खतरे में था. लेकिन अब पीसीबी ने इस मुद्दे पर साफ संदेश दे दिया है.
Pakistan Cricket Board on Jason Gillespie: पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. टीम के प्रदर्शन के अलावा हेड कोच को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में पाकिस्तान के रेड बॉल हेड कोच जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए व्हाइट बॉल का अस्थायी कोच भी नियुक्त किया गया था. जिसके बाद खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के बाद गिलेस्पी को हेड कोच के पद से हटा दिया जाएगा. जिसके बाद आकिब जावेद गिलेस्पी की जगह लेंगे. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट कर सभी कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की है.
जेसन गिलेस्पी पर पीसीबी का फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम के हेड कोच के पद से हटाने की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर स्पष्ट किया कि गिलेस्पी आगामी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज तक टीम के कोच बने रहेंगे. हालांकि, बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया कि गिलेस्पी 2026 तक अपने कॉन्ट्रैक्ट की अवधि पूरी करेंगे या नहीं, जिससे चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया है.
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, "जेसन गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो रेड-बॉल मैचों के लिए टीम के कोच बने रहेंगे." टेस्ट सीरीज जनवरी 2025 में खेली जाएगी.
आकिब जावेद बनेंगे अगले हेड कोच?
पीसीबी के इस बयान के बावजूद जेसन गिलेस्पी के भविष्य पर संशय बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद को सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का कोच नियुक्त करने की चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि जावेद दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं. जावेद को वनडे और टी20 फॉर्मेट का कोच नियुक्त किए जाने की भी संभावना है.
गिलेस्पी के हेड कोच का मुद्दा क्यों उठा?
दरअसल, पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक व्हाइट बॉल टीम का कोच बनने का ऑफर दिया था. लेकिन गिलेस्पी ने यह जिम्मेदारी यह कहते हुए ठुकरा दी कि उनकी मौजूदा सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके बाद खबरें आने लगीं कि पीसीबी ने आकिब जावेद से संपर्क किया और अब वह जल्द ही सभी फॉर्मेट में हेड कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की विराट से थी पुरानी दुश्मनी! पर्थ टेस्ट से पहले किया खुलासा