पाकिस्तान क्रिकेट में खुलेआम भेदभाव, पुरुषों को मिल रहे करोड़ों, लेकिन महिलाएं पाई-पाई की मोहताज
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने देश की पुरुष और महिला टीम के बीच जानिए कैसे खुलेआम भेदभाव कर रहा है.
Pakistan Cricket Board Partiality: पाकिस्तान अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है. अगले साल होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान को भारतीय मुद्रा में 385 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इस रकम के जरिए पाकिस्तान के बड़े मैदानों को नया रूप दिया जा रहा है और उन्हें विश्व-स्तरीय सुविधाओं से लैस बनाने की कोशिश की जा रही है. मगर अब खबर है कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट टीम के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने एक रिपोर्ट जारी की है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रेनिंग कैम्प के लिए महिला क्रिकेटरों को दैनिक भत्ता भी नहीं मिल रहा है. हालांकि उन्हें अन्य सुविधाएं और दिन में तीन बार का खाना मिल रहा है, लेकिन खिलाड़ियों को कोई भत्ता नहीं मिल रहा है. गुस्से का माहौल इसलिए भी है क्योंकि पुरुष टीम को ऐसी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है. यहां तक कि उन्हें आवास के लिए अतिरिक्त पैसा दिया जा रहा है.
महिलाओं के लिए कुछ नहीं
पीसीबी, महिला क्रिकेटरों को दैनिक भत्ता देने में हिचक दिखा रहा है, इसका कारण ये नहीं है कि बोर्ड के पास पैसे की कोई कमी है. अभी कुछ दिन पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए बोर्ड को 385 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इस पैसे की मदद से कराची, रावलपिंडी और लाहौर के मैदानों का नवीकरण किया जाना है. यहां तक कि फिलहाल चल रहे चैंपियंस वनडे कप पर भी खूब सारा पैसा लुटाए जाने की खबर है.
चैंपियंस वनडे कप के विजेता को 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी से आधी रकम है. यहां तक कि चैंपियंस वनडे कप में टीमों के मेंटॉर बनाए गए लोगों को भी तंख्वाह के रूप में मोटी रकम अदा की जा रही है. मगर महिला क्रिकेटर पाई-पाई के लिए मोहताज दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें:
PCB चीफ हुए आगबबूला, इंग्लैंड की मेजबानी पर पाकिस्तान में हाहाकार; नहीं बची मैच करवाने के लिए जगह