PCB Warns Selection Committee: बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया था. बाबर पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल कप्तान थे. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए बाबर ने कप्तानी से हटने का फैसला किया. अब सवाल उठ रहा है कि बाबर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड व्हाइट बॉल की कप्तानी किसे सौंपेगा? इसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी की चेतावनी सामने आई. 


दरअसल मोहिसन नकवी ने सिलेक्शन कमेटी को इस बात की चेतावनी दी कि बाबर आजम की जगह किसी भी दूसरे खिलाड़ी को बहुत सोच-समझकर कप्तान बनाया जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान का नाम कप्तानी के लिए काफी ऊपर आ रहा है. हालांकि अभी पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से किसी पर मोहर नहीं लगाई गई है. 


क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी ने सिलेक्शन कमेटी को निर्देश देते हुए कहा कि कप्तान को बहुत सोच-समझकर चुना जाए क्योंकि यह बहुत जरूरी पद है. रिपोर्ट के हवाले से नकवी ने कहा, "मैंने उनसे कहा है कि सोच-समझकर फैसला लें क्योंकि कप्तान का पद अहम होता है."


बाबर ने क्यों छोड़ी कप्तानी 


बाबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कप्तानी से इस्तीफा देने के फैसले के बारे में जानकारी दी थी. बाबर ने अपनी पोस्ट में इस बात पर जोर दिया था कि बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से वह कप्तानी से इस्तीफा दे रहे हैं. 


अब तक ऐसा रहा बाबर का करियर 


गौरतलब है कि बाबर आजम ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 54 टेस्ट, 117 वनडे और 123 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 98 पारियों में बाबर ने 44.51 की औसत से 3962 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 56.72 की औसत से 5729 रन स्कोर कर लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 116 पारियों में बाबर ने 41.03 की औसत और 129.08 के स्ट्राइक रेट से 4145 रन बना लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Haryana Election 2024: हरियाणा के ये एथलीट चुनावी मैदान पर, जानिए किसका किससे है मुकाबला