PCB Clarifies Misreporting On Champions Trophy 2025 Rescheduling: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उसके शेड्यूल को बदलाव किया जा सकता है. पीसीबी ने तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. 


पीसीबी की तरफ से कहा गया कि इस तरह की खबरों से बेवजह की सनसनी फैल रही है. बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की बात कही थी, जिसे तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से पेश किया गया. अब मामले पर सफाई पेश करते हुए पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की.


प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "यह निराशाजनक है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने कल की मीडिया बातचीत में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बयान को गलत तरीके से पेश किया. सुरक्षा चिंताओं की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखों में बदलाव की संभावना पर उन्हें भ्रामक रूप से पेश किया है, जिससे बेवजह सनसनी पैदा हुई है."


आगे कहा गया, "मीडिया बातचीत के दौरान, जो पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, पीसीबी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि तीन नामित स्टेडियमों का रीडेवलपमेंट और रीडिज़ाइन तय समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयारी सुनिश्चित होगी."


प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, "पीसीबी अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया था कि डेवलपमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की ज़रूरत हो सकती है, लेकिन यह किसी भी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित नहीं है."


प्रेस रिलीज में टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर कहा गया कि पीसीबी ने पहले ही आईसीसी को ड्रॉफ्ट शेड्यूल पेश कर दिया है, जिसमें 19 फरवरी से 09 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी होनी की बात कही गई है.






ये भी पढ़ें...


BGT 2024-25: स्मिथ ने लिया चैलेंज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हराकर इतिहास रचेंगे, बोले- इस साल...