अब पाकिस्तान की खैर नहीं! जय शाह से दुश्मनी पड़ेगी बहुत भारी; ICC चेयरमैन की वोटिंग पर बड़ा खुलासा
Jay Shah ICC Chairman: जय शाह को जानिए आईसीसी चेयरमैन बनने के लिए कितने वोट मिले हैं. किसने उनके समर्थन में वोट किया और कौन उनके विरोध में रहा?

PCB Vote Jay Shah ICC Chairman: जय शाह निर्विरोध नए आईसीसी चेयरमैन चुने जा चुके हैं. दरअसल जय शाह को चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने के लिए 16 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से 9 वोट चाहिए थे, लेकिन उन्होंने 16 में से कुल 15 डायरेक्टर्स का समर्थन पाकर आसानी से चेयरमैन पद हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बोर्ड भी शाह के समर्थन में रहे, लेकिन रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान इस दौरान चुप बैठा रहा, यहां तक कि उसके पास वोट देने तक का अधिकार नहीं था.
क्रिकेट नेक्स्ट के हवाले से बताया गया है कि जय शाह को आईसीसी चेयरमैन बनाए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कोई जवाब नहीं आया. असल में पाकिस्तान की जरूरत भी नहीं पड़ी क्योंकि अन्य सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शाह का खुला समर्थन किया. जय शाह को मिले एकतरफा सपोर्ट के बावजूद पाकिस्तान बोर्ड मूकदर्शक बना रहा. खैर शाह को पीसीबी के सपोर्ट की जरूरत ही नहीं पड़ी, इसी वजह से वो महज 35 साल की उम्र में चेयरमैन बन पाए हैं.
भारतीयों को कभी नहीं मिला ऐसा समर्थन
याद दिला दें कि जब 1997 में जगमोहन डालमिया चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे, तब उन्होंने एशियाई और एसोसिएट देशों की मदद से यह पद हासिल किया था. शरद पवार जब चेयरमैन बने तब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड उनके सपोर्ट में नहीं थे. वहीं जब एन श्रीनिवासन की बारी आई तो सभी बोर्ड एकजुट नहीं हो रहे थे. श्रीनिवसन इस बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों का समर्थन पाकर कुर्सी हासिल कर पाए थे. शशांक मनोहर को तो बीसीसीआई से ही समर्थन हासिल नहीं था. इसलिए 16 में से 15 वोट पाकर जय शाह ने ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

