Haris Rauf: PCB जल्द कर सकता है बड़ी घोषणा, क्या बच पाएगा हारिस राउफ का करियर
Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले हारिस राउफ को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था, लेकिन अब उनके कॉन्ट्रैक्ट को बहाल करने की संभावना जाग उठी है.
![Haris Rauf: PCB जल्द कर सकता है बड़ी घोषणा, क्या बच पाएगा हारिस राउफ का करियर pakistan cricket board pcb may restore haris rauf central contract soon after appeal Haris Rauf: PCB जल्द कर सकता है बड़ी घोषणा, क्या बच पाएगा हारिस राउफ का करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/05b45546f730088c70f105e6a1661b391709617540910582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राउफ पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि हाल ही में पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. हारिस की मुश्किलें तब बढ़नी शुरू हुईं जब उन्होंने PSL के शुरू होने से 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था. PSL 9 की बात करें तो हारिस राउफ अभी तक खेले 4 मैचों में केवल 2 विकेट ले पाए हैं. खैर अब खबर सामने आई है कि हारिस राउफ के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर PCB बहुत जल्द बड़ा फैसला ले सकता है.
दोबारा मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट
एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि हारिस राउफ ने अपने वकील के जरिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को दोबारा बहाल किए जाने की मांग की थी. इस मांग को PCB जल्द स्वीकार कर सकता है. दुर्भाग्यवश हारिस की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं क्योंकि अगर उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को बहाल किया भी गया तो भी वो फिलहाल खेल नहीं पाएंगे. उन्हें PSL में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में कंधे में चोट आई थी.
इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया था जब लाहौर कलंदर्स के मालिक समीन राना ने कहा था कि PCB, हारिस राउफ के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा. इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. समीन कह चुके हैं कि हारिस लीग और यहां तक कि पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. वो PSL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में केवल शाहीन अफरीदी से पीछे हैं, इसके बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस के सामने उनके कॉन्ट्रैक्ट को रद्द किया जाना सही नहीं है.
हारिस राउफ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल नवंबर के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. वो टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन लगातार एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट खेलते रहे हैं. उन्होंने अभी तक 37 ODI मैचों में 69 विकेट और 62 टी20I मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने खड़े किए बड़े सवाल, SRH के फैसले पर जताई आपत्ति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)