PCB ने पूर्व पाक क्रिकेटर्स को बनाया चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज का सलाहकार, एक पर ICC लगा चुकी है 10 साल का बैन!
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वहाब रिजाय को नेशनल सीनियर टीम का चीफ सिलेक्टर बनाया था. अब तीन खिलाड़ियों को उनका सलाहकार बनाया गया है.
PCB Chief Selector's Consultant: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के तीन पूर्व खिलाड़ियों को नव नियुक्त चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज का सलहाकार बनाया है. तीन में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जिस पर आईसीसी 10 साल का बैन भी लगा चुकी है. दरअसल, पीसीबी ने टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ सलमान बट, विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल और तेज़ गेंदबाज़ राव इफ्तिखार अंजुम को वहाब रिजाय का सलहाकार नियुक्त किया है.
लिस्ट में मौजूद सलमान बट वो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पर जिन पर आईसीसी 10 साल बैन लगा चुकी है. स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए सलमान बट पर आईसीसी ने 2011 में 10 साल का बैन लगाया था. हालांकि, फिर उनके बैन घटाकर पांच साल का कर दिया था. बट इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में खेले गए टेस्ट मैच के फिक्सिंग के लिए दोषी पाए गए थे, जिसके लिए उन्हें 30 महीने जेल की चक्की भी पीसनी पड़ी थी.
वहीं पीसीबी के चीफ सिलेक्टर के सलाहकारों की बात करें तो उनका पहला असाइनमेंट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ होगी, जो पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 12 जनवरी, 2024 से खेली जाएगी. तिकड़ी में मौजूद कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम पहले भी पाकिस्तान के लिए सिलेक्टर्स की भूमिका अदा कर चुके हैं. इस साल की शुरुआत में अकमल को पीसीबी ने जूनियर सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया था.
वहीं पिछले साल पीसीबी ने पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को नेशनल टीम का अतंरिम चीफ सिलेक्टर बनाया था. अफरीदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति में राव इफ्तिखार अंजुम और अब्दुल रज्जाक भी शामिल थे.
गौरतलब है कि राव इफ्तिखार अंजुम, कामरान अकमल और सलमान बट 2009 में उस पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, जिसने यूनिस खान की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: इस वजह से चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की टेस्ट टीम से हुई छुट्टी, अब आगे क्या होगा?