(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की मुश्किलें और बढ़ी, अब खड़ा हुआ नया विवाद
पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल पिछले कुछ सालों से विवादों में बने हुए हैं. पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से उमर अकमल के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा हुआ है.
पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बल्लेबाज उमर अकमल को उनका 42.5 लाख रूपये का जुर्माना किश्तों में भरने की अनुमति नहीं देगा. पीसीबी ने आर्थिक परेशानी के उनके दावों को भी खारिज कर दिया.
उमर अगर यह जुर्माना भर देंगे तो उनका क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ हो जायेगा. वह भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेदों के उल्लघंन के लिये प्रतिबंध झेल रहे हैं. जानकारी के मुताबकि उमर ने अपनी समस्या बोर्ड के समक्ष रखी और बोर्ड ने उनकी मौजूदा आर्थिक स्थिति को साबित करने के लिये आयकर और अन्य दस्तावेज सौंपने को कहा.
उमर अकमल के दावे से पीसीबी के संतुष्ट नहीं होने की जानकारी सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ''पीसीबी उमर के दस्तावेजों को देखने के बाद इस बात से संतुष्ट नहीं है कि वह इस समय वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं. साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बोर्ड द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेज भी जमा नहीं किये हैं.''
उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोप
उमर अकमल पिछले 1.5 साल से क्रिकेट से दूर हैं. पिछले साल पीएसएल की शुरुआत होने से पहले उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के एक मामले में शामिल होने की वजह से तीन साल का बैन लगाया गया था. पीसीबी ने हालांकि उमर अकमल को इस मामले में अपील का मौका भी दिया.
उमर अकमल की अपील पर सुनवाई करते हुए पीसीबी ने उन पर लगे बैन को तीन साल से घटाकर एक साल कर दिया था. लेकिन उमर अकमल के बर्ताव को देखते हुए पाकिस्तानी टीम में उनकी वापसी की कोई संभावना नज़र नहीं आती.
IPL 2021: पंजाब किंग्स के शाहरुख खान ने अपनी भूमिका का खुलासा किया