PCB New President: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच? जानें PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा
Rameez Raja on Cricket Series with India: रमीज राजा ने कहा कि फिलहाल उन्हें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना है.
![PCB New President: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच? जानें PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा Pakistan Cricket Board's New President Rameez Raja said No hurry for bilateral series with India PCB New President: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच? जानें PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/894b90b9269d3c96f3e0d9a0417a5741_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rameez Raja Statement: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज की बहाली अभी असंभव है और वह इसके लिए जल्दबाजी में नहीं हैं. उनका ध्यान केवल देश के घरेलू क्रिकेट ढांचे पर केंद्रित है. पाक के पूर्व कप्तान रमीज राजा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने सोमवार को औपचारिक तौर पर अपना कार्यभार संभाला. उन्होंने माना कि पीसीबी का अध्यक्ष पद क्रिकेट की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है.
उन्होंने कहा, "यह बहुत बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले सभी पहलुओं पर गौर किया था." भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमीज ने कहा, ‘‘अभी यह असंभव है, क्योंकि राजनीति से खेलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और अभी यथास्थिति है. हम इस मामले में जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि हमें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना है."
उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान डीआरएस की सुविधा नहीं होने पर भी निराशा व्यक्त की. रमीज ने कहा, "डीआरएस के इस मुद्दे से पता चलता है कि कहीं कुछ गड़बड़ी है और मैं इस पर गौर करूंगा."
रमीज से इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में दुबई में 24 अक्टूबर को होने वाले मैच के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने कहा, "जब मैं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि इस बार समीकरण बदलने चाहिए और इस मैच के लिये टीम को शत प्रतिशत तैयार रहना चाहिए और इसमें उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए." पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वह चाहते हैं कि राष्ट्रीय क्रिकेटर बेपरवाह क्रिकेट खेले.
मैथ्यू हेडन और वरनोन फिलैंडर टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम के कोच नियुक्त
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वरनोन फिलेंडर को आने वाले टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का कोच नियुक्त किया गया है. पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के आधिकारिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का चेयरमैन बनने के दिन ही हेडन और फिलेंडर को कोच नियुक्त किया गया. मिस्बाह उल हक के मुख्य कोच और वकार युनिस के गेंदबाजी कोच के पदों से इस्तीफा देने के बाद हेडन और फिलेंडर की नियुक्ति हुई है. हेडन और फिलेंडर के पास कोचिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है. फिलेंडर ने 2020 में जबकि हेडन ने 2009 में क्रिकेट से संन्यास लिया था.
यह भी पढ़ेंः पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा बने पीसीबी के नए अध्यक्ष, तीन साल का रहेगा कार्यकाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)