वसीम खान ने पाकिस्तानी समाचार चैनल जीटीवी से कहा, ‘‘हमारा रुख एकदम साफ है. एशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है. आईपीएल के लिये इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो वह हमें मंजूर नहीं होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैने सुना है कि एशिया कप नवंबर-दिसंबर में कराने पर बात हो रही है जो हमारे लिये मुमकिन नहीं है. यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं तो यह एक सदस्य देश के लिये रास्ता बनाने की कवायद है जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे.’’
खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उस समय पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाना है.
पाकिस्तान में होना था एशिया कप
एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है. सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन असल में पाकिस्तान में ही होना था, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था. इसके बाद इसे दुबई में आयोजित करने पर सहमति बनी थी.
कोरोना महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है.
वसीम खान ने कहा कि गुरूवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कांफ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईपीएल विंडो का मसला नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें
Happy Birthday Sachin: BCCI ने पोस्ट किया यादगार वीडियो, दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी दी शुभकामनाएं