PCB takes action Fakhar Zaman Tweet: बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद फखर जमान ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दे डाली थी कि बोर्ड को खराब दौर में बाबर को ड्रॉप किए जाने के बजाय उनका साथ देना चाहिए. यह शायद खुद फखर ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके ट्वीट के कारण बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो जाएगा. अब आलम ये है कि एक नई रिपोर्ट अनुसार PCB ने फखर जमान को नोटिस भेज दिया है. क्रिकबज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रह चुके फखर जमान को कारण बताओ नोटिस भेजा है.


फखर जमान का ट्वीट


फखर जमान ने अपने ट्वीट में लिखा, "बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने की खबर चिंताजनक है. टीम इंडिया ने 2020-2023 के बीच विराट कोहली को उनके खराब दौर में ड्रॉप नहीं किया था. उन दिनों विराट का औसत 19.33, 28.21 और 26.5 हुआ करता था." दरअसल विराट और बाबर की तुलना ही फखर को भारी पड़ी है. उनका कहना है कि बाबर को उनके खराब दौर में ड्रॉप किए जाने से पाकिस्तान टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.


कारण बताने के लिए 7 दिन


फखर जमान को अब X पर पोस्ट करने का कारण बताने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है. बोर्ड के इस फैसले से फखर और बोर्ड अधिकारियों के बीच दूरियां बढ़नी तय लग रही हैं और इससे उनकी टीम में वापसी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पिछले महीने ही उन्होंने पीसीबी में डायरेक्टर पद पर विराजमान एक व्यक्ति पर खराब व्यवहार के आरोप लगाए थे. उन्होंने विशेष रूप से पीसीबी में क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर उस्मान वाहला पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अन्य देशों में खेली जा रही टी20 लीग्स में खेलने के लिए NOC उपलब्ध करवाने में देरी की गई थी.


यह भी पढ़ें:


विराट से तुलना पर आखिरकार बोल पड़े बाबर आजम, उन्होंने जो कहा सुनकर आप भी करेंगे उनकी इज्जत