PSL vs IPL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए बखेड़े करने के लिए जाना जाता है. अब बोर्ड ने नया बखेड़ा कर दिया. दरअसल बोर्ड अब आईपीएल से 'पंगा' लेने का ख्वाब देख रहा है. पाकिस्तान के पास 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी है. बोर्ड फरवरी और मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का विचार कर रहा है. इसके बाद पीसीबी अप्रैल और मई के बीच की विंडो में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन करने के लिए देख रही है.


अप्रैल और मई के बीच ही बीसीसीआई दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल का आयोजन कराती है. लेकिन, इस बीच पीएसल का होना पाकिस्तान बोर्ड के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. इससे पहले 2024 का पीएसल फरवरी और मार्च के बीच खेला गया था. 


पाकिस्तान बोर्ड ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस में इस बात को कंफर्म किया कि 2025 का पीएसएल 7 अप्रैल से 20 मई के बीच खेला जाएगा. पीएसलए की फ्रेंचाइज़ी पहले आईपीएल के खिलाफ आयोजन की मेज़बानी के विचार के खिलाफ थीं, लेकिन इन सारी चिंताओ के बाद बोर्ड फैसले पर आगे बढ़ गया. 


बता दें कि यह फैसला पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट को मद्दे नज़र रखते हुए देखा गया. जनवरी, 2025 में पाकिस्तान टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म करेगी और फिर टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद अगले महीने (फरवरी) से टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज़ खेलेगी. इस ट्राई सीरीज़ के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा. 


1996 के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी होस्ट करेगा पाकिस्तान


यह 1996 के बाद पहला मौका होगा, जब पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करेगा. इससे पहले पाकिस्तान की मेज़बानी में 1996 का वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान सही तरीके से चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर पाती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


David Warner: 'वह ऑस्ट्रेलियाई कम और भारतीय ज्यादा हैं...', फ़्रेज़र-मैकगर्क ने डेविड वॉर्नर के लिए कह डाली बड़ी बात