PAK vs ENG: PCB ने बताए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के वेन्यू, इन तीन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
England Tour of Pakistan: इंग्लैंड टीम इस साल दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी. सितंबर में वह टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी. फिर दिसंबर में वह टेस्ट सीरीज के लिए पाक का दौरा करेगी.
![PAK vs ENG: PCB ने बताए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के वेन्यू, इन तीन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले Pakistan Cricket Board unveil Test venues for England Test series in December ENG vs PAK PAK vs ENG: PCB ने बताए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के वेन्यू, इन तीन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/db40131002dde9c8c5a6a7c7d32796ce1661167399754300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs PAK Test Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज के वेन्यू का एलान कर दिया है. यह टेस्ट सीरीज दिसंबर में खेली जानी हैं, जिसमें तीन मुकाबले होंगे. बता दें कि इंग्लैंड की टीम पूरे 17 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर आ रही है.
इंग्लैंड की टीम सितंबर के तीसरे हफ्ते में पाकिस्तान के दौरे पर आएगी. यहा वह 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. ये मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे. इसके बाद इंग्लिश टीम फिर से अपने देश लौट जाएगी. नवंबर में टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद इंग्लिश टीम फिर से पाक दौरे पर आएगी, जहां वह 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
पहला टेस्ट 1 से 5 दिसंबर तक रावलपिंडी में आयोजित होगा. दूसरा टेस्ट 9-13 दिसंबर तक मुल्तान में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी टेस्ट कराची में 17-22 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.
साल 2005 के बाद पाक दौरे पर होगी इंग्लिश टीम
PCB डायरेक्टर जाकिर खान ने वेन्यू के एलान के साथ कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की टेस्ट राइवलरी एक बार फिर हमारे मैदानों पर वापसी कर रही है. दोनों के बीच टेस्ट क्रिकेट में बेहद टक्कर के मुकाबले हुए हैं. पिछली बार 2005 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेला था. इसके बाद से अब तक दोनों टीमों में बहुत कुछ बदल गया है. दोनों टीमें बेहद एंटरटेनिंग क्रिकेट खले रही हैं.'
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)